HomeBreaking NewsUttarakhand : पटवारी परीक्षा का पेपर लीक! छानबीन में जुटी एसटीएफ

Uttarakhand : पटवारी परीक्षा का पेपर लीक! छानबीन में जुटी एसटीएफ

देहरादून| उत्तराखंड में चार दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने की खबरों से सनसनी मच गई हैं। इधर लोक सेवा आयोग व शासन में हड़कंप मच हुआ है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने माना कि पटवारी भर्ती में गड़बड़ी की सूचना उन्हें पुलिस से मिली है। देर शाम तक वस्तुस्थिति साफ हो जाएगी।

दरअसल, उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग द्वारा बीते रविवार (8 जनवरी) को ही पटवारी परीक्षा आयोजित कराई गई हैं, जहां चार दिन बाद पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने की बात सामने आई है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में कनखल थाने में दोपहर तक एफआईआर कराने की तैयारी भी शुरू हो गई है। उत्तराखंड एसटीएफ (STF) मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं इस मामले में लोक सेवा आयोग के सभी बड़े जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। आगे पढ़े…

ताजा मिली जानकारी मुताबिक, लोक सेवा आयोग परिसर में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही हैं और अध्यक्ष राकेश कुमार और सचिव गिरधारी सिंह रावत फोन पर बात नहीं कर रहे हैं। पूरे लोक सेवा आयोग में हड़कंप मचा हुआ है, कोई कुछ बोलने या बताने को तैयार नहीं।

आयोग ने माना, पुलिस जांच में गड़बड़ी का पता चला

इस मामले में जब आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने माना कि पटवारी भर्ती में गड़बड़ी की सूचना उन्हें पुलिस मिली है। आयोग को पुलिस की जांच का इंतजार है। इसी के बाद आयोग आवश्यक कदम उठाएगा। सचिव ने कहा कि पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि पटवारी भर्ती में किस तरह की गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक इस मामले में वस्तुस्थिति साफ हो जाएगी। आगे पढ़े…

गौरतलब है कि UKSSSC भर्ती घोटाले के बाद कई भर्ती परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दी गई थी। आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य के 13 जिलों के परीक्षा केंद्रों में 8 जनवरी 2023 को यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल 2022 परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग द्वारा 29 दिसंबर 2022 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – psc.uk.gov.in पर जारी किये गए थे। UKPSC ने 391 पटवारी पदों के लिए भर्तियां जारी की थी। जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौढ़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले शामिल हैं।

UKPSC : Forest Guard Exam के Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub