अल्मोड़ा: जनहितों की लड़ाई लड़ते रहेगी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी

— पार्टी ने 14वां स्थापना दिवस मनाते हुए लिया संकल्प— उपपा कार्यकर्ताओं ने माल रोड में निकाली रैली सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने…

— पार्टी ने 14वां स्थापना दिवस मनाते हुए लिया संकल्प
— उपपा कार्यकर्ताओं ने माल रोड में निकाली रैली

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आज यहां अपना 14वां स्थापना दिवस जोरशोर से मनाया। गांधी पार्क चौघानपाटा अल्मोड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर अपने जनसंघर्षों की फेहरिस्त गिनाई और संकल्प लिया कि पार्टी जनहित को सर्वोपरि रखते हुए भविष्य में भी जनांदोलनों में पूरी सक्रियता से हिस्सा लेगी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा से शिखर तिराहे तक रैली निकाली।

वक्ताओं ने डांडा कांडा व नानीसार में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भू माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। पार्टी महासचिव एड. नारायण राम ने कहा कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी शुरू से ही जनसंघर्षों व जनांदोलनों को लेकर सक्रिय रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार में भर्ती घोटाले चरम पर हैं। पटवारी भर्ती घोटाला बेरोजगारों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि आज अगर कोई पार्टी जनमुद्दों को लेकर संघर्षरत है, तो वह एकमात्र उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी है। इसलिए जनता का उपपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। वरिष्ट अधिवक्ता गोविंदलाल वर्मा ने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार चरम पर है और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा सकती है। सभा की अध्यक्षता करते हुए आनंदी वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में परिवर्तन लाने की क्षमता केवल उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी में ही है। अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि आज विकास के नाम पर जोशीमठ में विनाश हो रहा है, वह बेहद चिंतनीय है। 22 वर्षों से उत्तराखंड की सत्ता में बैठी पार्टियों ने आज उत्तराखंड की अस्मिता को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि उपपा तन, मन व धन से जनमुद्दों को लेकर कार्य करेगी।

सभा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा से शिखर तिराहे तक एक रैली निकाली। जिसमें भू माफियाओं, शराब माफियाओं, नकल माफियाओं साथ ही जोशीमठ में चल रहे विकास के नाम पर विनाशकारी विकास, जगदीश, अंकिता जैसे हत्याकांड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और साथ ही जगदीश की पत्नी गीता उर्फ़ गुड्डी व जगदीश के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई। सभा की अध्यक्षता आनंदी वर्मा व संचालन प्रकाश चंद्र ने की। सभा को किरन आर्या, सरिता मेहरा, मीना देवी, दीवान राम, हर सिंह बिष्ट, हेम चन्द्र पांडे, भावना मनकोटी, हेमा पांडे, सोनी मेहता, राजू गिरी, हीरा देवी, एड. गोपाल राम, एड. जीवन चंद्र, मोहम्मद वसीम, गिरधारी कांडपाल, राहुल कुमार, प्रताप सिंह, सी. आर. आर्या, पंकज कुमार, गंगा राम, अर्जुन कुमार, सूरज कुमार, हरीश, कृष्णा आर्या, नन्दी देवी, चंद्रा, दीपा देवी, महेंद्र राम, देवकी देवी, उत्तराखंड छात्र संगठन की भावना पांडे, भारती पांडे व दीपांशु पांडे कई लोगों ने विचार रखे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *