देहरादून, नैनीताल और कोटद्वार में बड़ा नुकसान
देहरादून/नैनीताल/कोटद्वार: प्रकाश पर्व दीपावली की रात उत्तराखंड के कई हिस्सों में आग लगने की सूचना है। देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में भीषण आग, नैनीताल के ऐतिहासिक ‘ओल्ड लंदन हाउस’ में दोबारा अग्निकांड और पौड़ी के कोटद्वार स्थित एक होटल में आग लगने की बड़ी खबरें सामने आई हैं।
इन घटनाओं में लाखों का सामान जलकर राख हो गया, जबकि नैनीताल में पहले हुई घटना की यादें ताजा हो गईं जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी जगहों पर आग पर काबू पाया और अब आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
देहरादून: निरंजनपुर मंडी में रॉकेट से भड़की आग, कई दुकानें चपेट में
राजधानी देहरादून में कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत निरंजनपुर सब्जी मंडी के गेट संख्या एक के पास दीपावली की रात एक दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि एक रॉकेट अंडे की खाली क्रेट पर आकर गिरा, जिससे आग धधक उठी और अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी के अनुसार, दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि दीपावली की रात देहरादून शहर में कुल 12 जगह आग लगने की घटनाएं हुईं, जिन पर फायर ब्रिगेड ने सफलतापूर्वक काबू पाया। फिलहाल, पुलिस आग लगने की घटना की जांच कर रही है।
नैनीताल: ‘ओल्ड लंदन हाउस’ में एक महीने में दूसरी बार भीषण आग, तीन दुकानें खाक
नैनीताल के मल्लीताल में स्थित ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक भवन ‘ओल्ड लंदन हाउस’ एक बार फिर भीषण अग्निकांड का शिकार हो गया। रात करीब 3 बजे लगी इस आग से हड़कंप मच गया और इसकी चपेट में आने से तीन दुकानें (जिसमें एक फर्नीचर की दुकान भी शामिल है) जलकर राख हो गईं।
एक माह पूर्व 27 अगस्त 2025 की रात भी इस भवन के एक हिस्से में आग लगी थी, जिसमें 70% हिस्सा जल गया था और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकलकर्मियों के समय पर पहुंचने के बावजूद पानी की व्यवस्था न होने के चलते आग पर काबू पाने में काफी समय लगा। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आशंका है कि यह हादसा आतिशबाजी के कारण हुआ है। भवन पुराना और लकड़ियों से बना होने के कारण आग तेज़ी से फैली।
कोटद्वार: बावर्ची होटल धू-धू कर जला, शॉर्ट सर्किट या पटाखे की चिंगारी?
पौड़ी जनपद के कोटद्वार में भी दीपावली की रात तड़ियाल चौक, धनीष फार्म के पास स्थित बावर्ची होटल में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरे होटल को अपनी आगोश में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन होटल में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि स्थानीय लोगों ने पटाखे की चिंगारी से आग भड़कने की आशंका भी जताई है। होटल मालिक महेश कोटनाला, जो सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं, इस घटना से काफी दुखी हैं। पुलिस आग लगने के वास्तविक कारणों की पड़ताल कर रही है।
उत्तराखंड में दीपावली पर हुए इन अग्निकांडों ने सुरक्षा मानकों और जागरूकता की आवश्यकता को एक बार फिर रेखांकित किया है।

