अपडेट – मां-और तीन बेटियों की हत्या, लोग बोले- यकीन नहीं हो रहा ये पूजा-पाठ भी करता था

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून उस समय दहल गई, जब एक पिता (महेश तिवारी) ने अपनी तीन बेटियों समेत पत्नी और मां को मौत के घाट…

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून उस समय दहल गई, जब एक पिता (महेश तिवारी) ने अपनी तीन बेटियों समेत पत्नी और मां को मौत के घाट उतार दिया।

देहरादून| देहरादून में सोमवार सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्यारे ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जो देखा उससे पुलिस भी सन्न रह गई। कमरे से लेकर किचन तक खून ही खून था। पांच लाशों को देख लोग सिहर उठे। आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। हत्यारोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के बांदा जिला निवासी महेश तिवारी के रूप में हुई है। महेश मूल रूप से बांदा का रहने वाला है।

आरोपी देहरादून के रानीपोखरी में शांति नगर इलाके में रहता था। सोमवार सुबह पुलिस को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की सूचना मिली। आनन-फानन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल की है। हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि उसने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

उधर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है की आरोपी मूल रूप से बांदा उत्तर प्रदेश का निवासी है। हत्या की वजह क्या रही होगी ये आरोपी से जानकारी बयान के आधार पर ली जाएगी। मृतकों में तीन बेटियां, माता और आरोपी की पत्नी शामिल है।

सभी का कत्ल चाकू से किया

हत्यारे ने वारदात को चाकू से अंजाम दिया है। उसने माता-पत्नी और तीन बेटियों पर चाकू से अनगिनत वार किए। पूरे घर में फैला खून आरोपी की बर्बरता को बयां कर रहा था। लेकिन एक बात किसी के गले से नहीं उतर रही है कि आरोपी ने अकेले इतनी बर्बरता के साथ पांच लोगों को कैसे मौत के घाट उतारा। इसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस हिरासत में आरोपित महेश तिवारी

नागा घेर में रह रहा था आरोपी

आरोपी महेश तिवारी कई वर्षों से नागा घेर में रह रहा था। यहां के प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि आरोपी पूजा-पाठ करता था। वह शांत ही रहता था। उसने इस खौफनाक वारदात को कैसे अंजाम दिया होगा ये सोचकर सभी हैरान हैं।

मृतकों की पहचान :

1- बीतन देवी उम्र 75 वर्ष- माता
2- नीतू देवी उम्र 36 वर्ष- पत्नी
3- अपर्णा उम्र 13 वर्ष- पुत्री
4- अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष पुत्री
5- स्वर्णा उर्फ गुल्लो उम्र 11 वर्ष पुत्री

आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय मौके पर पहुंचीं। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पूजा पाठ करने के बाद आरोपित ने परिवार के एक-एक सदस्य को मौत के घाट उतारा।

पंडिताई का काम करता है आरोपित

वह पंडिताई का काम करता है। उसकी मां दिमागी तौर पर अस्वस्थ थी वहीं एक बेटी दिव्यांग थी। बताया जा रहा उसका एक भाई ऋषिकेश में रहता है। उसका भाई रानीपोखरी पहुंच गया है। पुलिस उसने जानकारी ले रही है।

यह भी पढ़े : हल्द्वानी : रानीबाग में अंतिम संस्कार के दौरान तीन शव बहे, बढ़ा गौला का जलस्तर – अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *