उत्तराखंड: हवा में लटका मैक्स वाहन, चालक की सूझबूझ से बची लोगों की जान

CNE DESK | उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर रविवार की शाम एक मैक्स दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई।

जानकारी के मुताबिक, मैक्स वाहन संख्या UK10TA-0155 में पांच लोग सवार थे, वाहन उत्तरकाशी से संगम चट्टी गजोली जा रहा था कि इसी दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेखला बैंड के पास साइड देने के कारण मैक्स वाहन अनियंत्रित हुआ और हाईवे पर बने पैराफिट से टकराकर हवा में लटक गया। वाहन भागीरथी नदी में गिरने से बाल-बाल बचा।

वहीं चालक की सूझबूझ से वाहन में बैठे 5 लोगों की जान बच गई। अगर थोड़ा लापरवाही होती तो मैक्स वाहन आगे की ओर सीधे नदी में जा गिरता लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाई और मैक्स वाहन में लोगों की जान बच गई।

अपने एरिया में DM जितनी होती है SDM की पावर Click Now
तीन चरणों में होती है कठिन परीक्षा, फिर राज्य से केंद्र सरकार तक देते हैं सेवा Click Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here