सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं गरीब व शोषित वर्ग के हकों के लिए संघर्षरत सामाजिक कार्यकर्ता जीएन साईं बाबा के निधन पर उत्तराखंड लोक वाहिनी अल्मोड़ा ने गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
वाहिनी ने अपनी शोक संवेदना में कहा है कि प्रो. जीएन साईं बाबा सदैव आदिवासियों, गरीबों, महिलाओं व शोषित वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने 90 फीसदी विकलांगता के बावजूद समाज हित के लिए काम किया और लंबी लड़ाई लड़ी। वाहिनी ने कहा कि मानव अधिकारों के लिए उनके संघर्ष को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
अल्मोड़ा: उत्तराखंड लोक वाहिनी ने प्रो. साईं बाबा के निधन पर जताया शोक, श्रद्धांजलि
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं गरीब व शोषित वर्ग के हकों के लिए संघर्षरत सामाजिक कार्यकर्ता जीएन साईं बाबा के निधन…