ऑल इंडिया जूनियर रेंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। कर्नाटक के बंगलौर में आयोजित योनेक्स आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के शटलरो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और एक कांस्य पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है।
ब्वॉयज एकल में देहरादून के अंश नेगी ने उत्तराखंड के ही पौढ़ी गढ़वाल निवासी सूर्यांश रावत को 16-21, 22-20, 21-12 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता और सूर्यांश रावत को रजत पदक मिला। इससे पहले अंश नेगी ने सेमीफाइनल में तेलंगाना के गनाना दत्तू को 22-20, 21-19 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
सूर्यांश रावत ने छत्तीसगढ़ के रौनक चौहान को 21-18, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं गर्ल्स युगल में अल्मोड़ा की मनसा रावत और गायत्री रावत ने सेमीफाइनल में कर्नाटक की अदिति दीपक राज और पोनरमा बी विरिधि की जोड़ी को 21-12, 22-20 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्हें तमिलनाडु की वेननाला के और रेशिका यूं की जोड़ी से 21-14,21-18 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
उत्तराखंड के ही एंजल पुनेरा (पिथौरागढ़ )और अन्या बिष्ट (पोढी गढ़वाल)की जोड़ी को भी गर्ल्स युगल में कांस्य पदक मिला उन्होंने भी सेमीफाइनल तक का अपना सफ़र पूरा किया जहां उन्हें इस टूर्नामेंट की विजेता जोड़ी तमिलनाडु की वेनाला के और रेशिका यू से 21-12,18-21,19-21 से पराजित होना पड़ा।
उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन एसोशिएशन के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक, सहित उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार के सभी सदस्यों और खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने खुशी जताई और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंश नेगी का चयन दिनांक 18 जुलाई से इंडोनेशिया में आयोजित होने वाले एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप हेतु सीधे तौर पर हो गया है जबकि सूर्यांश रावत, मनसा रावत, गायत्री रावत, एंजल पुनेरा और अन्या बिष्ट को अपने चयन हेतु ट्रायल से गुजरना होगा।
अंश नेगी, सूर्यांश रावत मनसा रावत और गायत्री रावत वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी बंगलौर में कोच डी के सेन व लोकेश नेगी के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा एंजल पुनेरा और अन्या बिष्ट राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी गुवाहाटी असम में प्रशिक्षण ले रही है। ये सभी खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन के बल पर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं।