फेसबुक पर फर्जी ID बनाकर झूठे प्यार में फंसाया, किया बलात्कार – गिरफ्तार

रुद्रपुर| उधम सिंह नगर जिले में फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवक ने महिला को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसाकर न सिर्फ उसके साथ…

फेसबुक पर फर्जी ID बनाकर झूठे प्यार में फंसाया, किया बलात्कार - गिरफ्तार

रुद्रपुर| उधम सिंह नगर जिले में फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवक ने महिला को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसाकर न सिर्फ उसके साथ शारिरीक संबन्ध बनाये, बल्कि बहाने बनाकर उससे मोटी रकम भी ऐंठ ली। इसका पता चलने के बाद महिला ने मामले की शिकायत की। जिसके बाद गदरपुर पुलिस टीम ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर महिला को झूठे प्रेमजाल में फंसाकर बलात्कार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। और उसे जिले भेज दिया गया है।

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दानिश बना दीपक

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, 21 सितम्बर को एक महिला ने थाना गदरपुर में तहरीर दी कि सकैनिया निवासी दानिश ने दीपक नाम की झूठी फेसबुक आईडी बनाकर महिला को लव जिहाद में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबन्ध बनाये व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करके पैसे वसूलने लगा और पैसे न दिये जाने पर गाली–गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला की तहरीर पर पुलिस ने थाना गदरपुर में मु. FIR N0. 221/2022 U/S 153A (B)/376/386/417/420/504/506 IPC बनाम दानिश पुत्र नन्हें निवासी सकैनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आज 22 सितम्बर को दानिश पुत्र नन्हें निवासी सकैनिया थाना गदरपुर उ.सि.नगर को थाना कस्बा गदरपुर से गिरफ्तार कर लिया। आगे पढ़े…

मामले का खुलासा करती पुलिस

फेसबुक से युवती को झूठे प्यार में फंसाया, फिर किया बलात्कार

पूछताछ में अभियुक्त दानिश ने बताया गया कि, वर्ष 2017 में उक्त महिला रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी, जहां उसकी मुलाकात एक अन्य महिला से हुई जिसके माध्यम से मैंने उस महिला का मो.नं. लिया और दीपक नाम से दूसरी फेसबुक आईडी बनाकर अपना नाम दीपक बताकर व पारले कम्पनी सिडकुल में नौकरी करना बताकर बाते करने लगे। मैंने महिला को हिन्दू बनकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। महिला ने मुझसे शादीशुदा होने के बारे में भी पूछा तो मैंने अपने को अविवाहित होना बताया और उससे शादी करने की बात कहकर महिला को रुद्रपुर के एक होटल में ले गया वहां उसके साथ शारिरीक संबन्ध बनाये। जिसके बाद मैं उसको ब्लैकमेल करके उससे पैसे लेता रहा, महिला द्वारा पैसे न देने पर उसकी लड़की के ससुराल में जाकर रिश्ता तोड़ने की धमकी भी दी थी ताकि वह मुझे हर महीने पैसे देती रहे, और मेरा खर्चा चलता रहे। आगे पढ़े…

पुलिस ने बताया कि, 16 वर्ष पूर्व दानिश उर्फ दीपक पुत्र नन्ने का परिवार ग्राम सवाई की मण्डी स्वार जिला रामपुर यूपी से आकर उधम सिंह नगर जिले सकैनिया शिव मंदिर कॉलोनी गदरपुर में बस गये थे। और यहां पर आकर टैक्सी स्टैण्ड में FG में टैक्सी चलाया करता था तथा इसके माता-पिता फल सब्जी की ठेली लगाकर फल बेचने का कार्य किया करते थे।

मामले में पुलिस युवक दानिश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और साथ ही अभियुक्त का किसी प्रकार के गैंग व अन्य गिरोह में संलिप्ता को लेकर भी जांच कर रही हैं। पुलिस टीम में उ.नि. ओमप्रकाश, उ.नि. कुसुम रावत, कानि. 1315 मोहन बोरा, म.कानि. 719 जानकी, बुढ़लाकोटी शामिल रहे।

बेहद दुःखद : माता-पिता की मौत के बाद दादी के पास रह रहे थे बच्चे, हादसे में 4 मासूम सगे भाई-बहनों की दर्दनाक मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *