हरिद्वार। यहां हरिद्वार जिले में एक चलती बाइक सड़क में समा गई, हादसा जिले के ज्वालापुर का है जहां सड़क धंसने से चलती बाईक सड़क में समा गई। हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बचे।
आपको बता दे कि ज्वालापुर जटवारा पुल से लालपुल को जाने वाली नहर पटरी की सड़क पर बाइक सवार जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक सड़क में धंस गई, मौके पर सड़क पर चल रहे लोगों ने बाइक सवार को मुशकिल बचाया। देखें विडियो :