HomeCrimeउत्तराखंड : यहां युवक-युवती ने एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन लगा...

उत्तराखंड : यहां युवक-युवती ने एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन लगा दी जान

Dehradun| देहरादून के धर्मपुर में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक मकान में एक युवक और युवती ने एक दूसरे को जहर का लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान राहुल पुत्र शिवप्रसाद निवासी धर्मपुर और शिल्पी पुत्री मनोज थापा निवासी भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई। दरअसल, आज सोमवार सुबह राहुल ने जब दरवाजा नहीं खोला तो घरवालों को चिंता हुई। काफी खटखटाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं आया। घरवालों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर चौंक गए। अंदर एक लड़की का शव भी पड़ा हुआ था।

इधर, सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार जोशी ने बताया है कि दोनों के पास से एक सीरिंज मिली है। मना जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन दिया है। दोनों ने आत्महत्या की है। राहुल मैक्स अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट था। जबकि लड़की भी पहले मेडिकल क्षेत्र में ही काम करती थी।

लड़की राहुल के पास आई या राहुल उसे लेकर आया था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। राहुल के परिजन भी लड़की के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। इसे प्रेम-प्रसंग से ही जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जल्द करें अप्लाई – करीब आ रही इस भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments