Breaking NewsTehri GarhwalUttarakhand
उत्तराखंड दुःखद खबर : गुलदार ने 13 साल के किशोर को बनाया निवाला

टिहरी| उत्तराखंड के टिहरी जिले से दुःखद खबर सामने आ रहीं हैं, यहां 13 साल के एक किशोर को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के बाल गंगा क्षेत्र के मयकोट गांव निवासी रणवीर चंद के 13 वर्षीय पुत्र अरनव चंद अपने दोस्तों के साथ खेलने गया हुआ था। अरनव अपने दोस्तों के साथ खेलने के बाद घर को लौट रहा था कि इसी दौरान उसे गुलदार उठा कर ले गया।
रात को जब अरनव घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। अंधेरा होने के कारण वन विभाग व राजस्व विभाग के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के बाद रात दो बजे मृतक अरनव का शव घर से 1 किमी दूर जंगल में झाड़ियों से बरामद हुआ। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है, ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है।