Big Breaking : कोरोना का हाहाकार ! उत्तराखंड सरकार ने रद्द की चार धाम यात्रा, तमाम यात्रा पड़ावों में पसरा सन्नाटा

कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच इस बार उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आगामी चारधाम यात्रा को रद्द कर दिया है।…




कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच इस बार उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आगामी चारधाम यात्रा को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मीडिया को बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि चारों धाम के कपाट अपने तय समय पर खुलेंगे, लेकिन केवल पुजारी और पुरोहित ही धामों में पूजा अर्चना करेंगे। यात्रियों को वहां जाने की अनुमति नहीं होगी।

Big Breaking : बारात को विदा कर रही दुल्हे की मां की हृदयघात से मौत, पल भर में मातम में बदली शादी की खुशियां


ज्ञात रहे कि बीते सालों में चारधाम यात्रा के दौरान होटल ढाबों को सजाने संवारने का कार्य चलता था, लेकिन इस बार यात्रा के लिए हुई एडवांस बुकिंग रद्द होने से यात्रा कारोबारी मायूस हैं। साथ ही यात्रा पर टिकी आजीविका चौपट होने से इससे जुड़े लोग भविष्य को लेकर आशंकित हैं। बीते सालों को याद करें तो इन दिनों धामों के साथ ही यात्रा पड़ावों पर खासी रौनक रहती थी।

Breaking News : अपने बेटे से मिलने उत्तराखंड आये पूर्व डीजीपी की कोरोना से मौत

तीर्थयात्रियों की अगवानी के लिए यात्रा कारोबारी अपने होटल ढाबों पर रंग-रोगन कराकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे रहते थे। यात्रा पड़ावों के अधिकांश होटल फुल हो जाते थे। अब स्थिति यह है कि आगामी 14 मई को यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने हैं, लेकिन धाम और नौगांव, बड़कोट, खरादी, स्यानाचट्टी, हनुमानचट्टी, जानकीचट्टी आदि तमाम यात्रा पड़ावों पर सन्नाटा पसरा है। मार्च तक हुई होटलों की एडवांस बुकिंग एक-एक कर रद्द हो रही हैं।

Almora Breaking : Corona infected तीन शवों को परिजनों ने साथ ले जाने से किया इंकार, Police की मौजूदगी में भैसवाड़ा फार्म में होगा अंतिम संस्कार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *