बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : 50 लाख का गांजा लिये जा रहा था ‘तूफान, एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के नक्सली एरिया से उत्तराखंड में होती थी तस्करी, जानिये गिरोह की पूरी डिटेल व तस्करी का तरीका…

सीएनई रिपोर्ट, रूद्रपुर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल व एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जारी दिशा—निर्देर्शों के अनुक्रम में एसओजी व पुलिस टीम ने एक…

फायर वाचरों का बीमा



सीएनई रिपोर्ट, रूद्रपुर

पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल व एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जारी दिशा—निर्देर्शों के अनुक्रम में एसओजी व पुलिस टीम ने एक टैम्पो से पलास्टिक के कट्टों में 21 बन्डल अवैध गांजा बरामद किया है। जिसका वजन करीब 44.36 किलो और कीमत 50 लाख आंकी गई है। पुलिस ने तस्करी में लिप्त टैंपो चला रहे तूफान शाह उर्फ विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने सारे राज उगलते हुए गिरोह के सरगना व अन्य सदस्यों के नाम उगल दिये हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में मादक पदाथों की तस्करी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद एसओजी/एडीटीएफ प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम की गठन किया गया। एसओजी ऊधमसिंहनगर को यह सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र से रुद्रपुर के कुछ लोग के अवैध रूप से गांजा लाकर रुद्रपुर, विलासपुर, हल्द्वानी आदि स्थानों में बिक्री कर मोटा पैसा कमाते हैं। गिरोह का सरगना राकेश उर्फ पेन्टर है दूसरा सदस्य भोला है इसी गिरोह का एक अन्य सदस्य तूफान शाह उर्फ विनोद अपने टैम्पू संख्या UK06TA 5692 से अवैध गांजा लेकर आया है और रुद्रपुर व उसके आस-पास के क्षेत्र में लगभग 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचना वाला है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

हल्द्वानी ब्रेकिंग : यहां ओवरटेक करते समय बाइक टैंकर से भिड़ी, बाइक सवार की मौत, एक घायल

उक्त सूचना पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट द्वारा टीम के साथ थाना ट्राजिट कैम्प के उनि प्रदीप शर्मा व कानि. धर्मेन्द्र कुमार को साथ लेकर क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार के नेतृत्व में फुलसुंगी बगवाडा रोड पर एडिल विल्स पब्लिक स्कूल के पास पाखङ के पेड़ के पास पहुंचे। वहां तूफान शाह उर्फ विनोद पुत्र बद्री शाह उम्र 32 वर्ष निवासी झांखरा, थाना जगदीशपुर, तहसील जिला बेतिया, बिहार हाल निवासी वार्ड नं-2 फुटबाल मैदान के सामने ट्रांजिट कैम्प को टैम्पू संख्या UK06TA-5692 ले जाता मिला। एसओजी टीम ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टैम्पू में रखे दो सफेद पलास्टिक के कट्टों में 21 बन्डल अवैध गांजा वजन करीब 44.36 किलोग्राम, कीमत 50 लाख बरामद किया।

किच्छा : डेमो ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

तूफान शाह द्वारा पूछताछ में बताया कि वह अवैध गांजे का कारोबार अपने सहयोगी राकेश उर्फ पेन्टर व उसका भाई रमेश भूरारानी व भोला व उसके पिता निवासी ट्राजिट कैम्प के साथ मिलकर जिला सुकुमा, छत्तीसगढ़ क्षेत्र से लाकर काफी समय से कर रहा है। उनके गिरोह का सरगना राकेश उर्फ पेन्टर है। वह लोग गाड़ियां बुक कराकर जाते हैं और वहां से 5 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा लाकर रुद्रपुर व उसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बचते हैं। पैसों का लेनदेन भी खातों में करते हैं। उक्त प्रकरण में अभियुक्त तूफान शाह उर्फ विनोद उपरोक्त के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में धारा 8/20/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

प्रधानमंत्री सोमवार को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की अगली किस्त, 9.75 करोड़ लाभार्थीयों के खाते में आएगी धनराशि

गिरफ्तारी करने वाली टीम में अमित कुमार क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर, उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG/ADTF, कानि. राजेन्द्र कश्यप, कानि. नीरज शुक्ला, कानि. धरमवीर, गणेश पाण्डे, गोकुल टम्टा, विनोद कन्याल, कुलदीप, टीम थाना ट्रांजिट कैम्प, SO विनोद फर्त्याल, उनि प्रदीप शर्मा, कानि. धर्मेन्द्र कुमार व कानि. दिनेश चन्द्र शामिल रहे।

उत्तराखंड : यहां अतिवृष्टि से हुआ भूस्खलन, गोशालाओं में 50 से अधिक बकरियां जिदा दफन

उत्तराखंड : देश को मिले 53 आईटीबीपी जांबाज अफसर, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, बोले- सरहद पर खड़े रखवालों को दिल से सलाम

जम्मू-कश्मीर : एनआईए ने जमात-ए-इस्लामी के 40 ठिकानों पर की छापेमारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *