देहरादून| उत्तराखंड के सभी जनपदों में 12 फरवरी 2023 (रविवार) को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम ने एक आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में बताया गया है कि 12 फरवरी को होने वाली लेखपाल-पटवारी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड के आधार पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में किराए पर शत प्रतिशत छूट मिलेगी। यानी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए बसों से फ्री यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए महापबंधक संचालन दीपक जैन ने सभी डिपो सहायक महाप्रबंधक को निर्देश जारी कर दिए हैं।
आदेश के मुताबिक, निशुल्क यात्रा सुविधा 9 फरवरी से 15 फरवरी तक अभ्यर्थियों के निवास स्थान के नजदीकी बस स्टेशन से परीक्षा केंद्र तक और वापसी में परीक्षा केंद्र से निवास स्थान के नजदीकी बस स्टेशन तक मान्य है।