हल्द्वानी : लाखों की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार, पहाड़ों पर सप्लाई

हल्द्वानी अपडेट| काठगोदाम व एसओजी पुलिस टीम को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है, टीम ने 138 ग्राम स्मैक के साथ बरेली के…

हल्द्वानी अपडेट| काठगोदाम व एसओजी पुलिस टीम को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है, टीम ने 138 ग्राम स्मैक के साथ बरेली के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों में है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि, शनिवार को उ.नि. फिरोज आलम, कांस्टेबल करतार सिंह, कांस्टेबल कुंदन कठायत, कांस्टेबल अशोक रावत द्वारा नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी था, कि इसी दौरान नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग स्थिति बेलवाल कॉम्प्लेक्स के पास मोटरसाइकिल संख्या UP25DC-3486 को रोककर व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 138 ग्राम स्मैक बरामद हुई, इस पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश मोर्य पुत्र राम मोर्य निवासी 258 अशोक नगर पो. मणिनाथ थाना सुभाष नगर जिला बरेली उ.प्र. बताया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह यूपी का रहने वाला जो अक्सर भारी मात्रा में स्मैक बरेली से लेकर हल्द्वानी व आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों में सप्लाई करता है। युवक के खिलाफ थाना काठगोदाम में एफआईआर नं.-14/2023 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।

पुलिस टीम में भूपेंद्र धोनी (CO HLD), प्रमोद पाठक (थानाध्यक्ष काठगोदाम), राजवीर सिंह (प्रभारी SOG), फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम), हे. कानि. कुंदन सिंह (SOG), कानि. करतार सिंह, कानि. अशोक सिंह (SOG) शामिल थे। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

अंकिता हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी पुलकित की संपत्ति होगी कुर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *