हरिद्वार। यहां बुधवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मारकर नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि व्यापारी रावली महदूद की चौहान मार्किट से अपना मनी ट्रांसफर आफिस और कपड़ों का शोरूम बंद कर घर लौट रहा था। इधर इंद्रलोक कालोनी में दो अलग-अलग बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने व्यापारी से नकदी से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर एक बदमाश ने व्यापारी को गोली मार दी और नकदी लूटकर फरार हो गए। News WhatsApp Group Join Click Now
उत्तराखंड : तेज रफ्तार फोर्ड एंडेवर की बस और कार से जोरदार भिडंत, दो गम्भीर
सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी सदर विशाखा भड़ाने और सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। घायल व्यापारी को अस्पताल भिजवाने के बाद बदमाशों की तलाश में जिलेभर में कांबिंग की। पता चला कि व्यापारी सवाज पाल मूल रूप से ग्राम सिताबपुरी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और सिडकुल क्षेत्र की इंद्रलोक इंद्रलोक कालोनी में रहता है। बैग में कितनी नकदी थी, व्यापारी के होश में आने पर है यह पता चल पाएगा।
उत्तराखंड : राज्य में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले
फिलहाल, व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। लहूलुहान हालत में व्यापारी को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया।
उत्तराखंड : यहां खाई में गिरी मैक्स, 01 की दर्दनाक मौत, गम्भीर घायल अस्पताल भेजा
जिलेभर की पुलिस ने तड़के तक बदमाशों की तलाश में काम्बिंग की, पर बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उत्तराखंड पुलिस रैंकर भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम
सरकारी भर्ती : प्रिंसिपल, लेक्चरर समेत 1370 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन