उत्तराखंड दुःखद : मकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपती की जलकर मौत

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले से दुःखद खबर सामने आ रही हैं, यहां पुलिस चौकी क्षेत्र पाबौ के अंर्तगत थापली गांव में एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के पुलिस चौकी क्षेत्र पाबौ के अंर्तगत थापली गांव के एक घर में सोमवार रात करीब 9:30 बजे आग लग गई। मकान में रह रहे 88 वर्षीय बंदूर लाल तथा उनकी 82 वर्षीय पत्नी गोदांबरी देवी आग की चपेट में आ गए।
जहां दोनों बुरी तरह से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आग पर काबू पाकर दोनों को घर से बाहर निकाला। जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया है। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक, मकान पुराना था तथा घर में काफी सूखी लकड़ी भी रखी गई थी। चूल्हें की आग के फैलने के कारण आग लगना माना जा रहा है। घर में दोनों दंपती ही रहते थे।
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अपनी ही रजिस्ट्री के खिलाफ दिए CBI जांच के आदेश, क्या है इसकी वजह