उत्तराखंड : धामी बुधवार को कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे, मोदी समेत कई केंद्रीय नेता रहेगें मौजूद

देहरादून। उत्तराखंड के 12वें सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपनी कैबिनेट के साथ देहरादून के परेड ग्राउंड में दोपहर 2:30 बजे सीएम पद की…


देहरादून। उत्तराखंड के 12वें सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपनी कैबिनेट के साथ देहरादून के परेड ग्राउंड में दोपहर 2:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि, इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य केंद्रीय नेता मौजूद रहेगें। जिसके लिए परेड ग्राउंड में तैयारियां चल रही हैं।

बुधवार को परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मंच को जीरो जोन घोषित करते हुए एसपीजी के हवाले कर दिया गया है। किसी को भी मंच तक पहुंचने की इजाजत नहीं है। परेड ग्राउंड में ही अस्थायी हेलीपैड बनाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा।


पुष्कर सिंह धामी ने कहा, मैं उत्तराखंड के लोगों के साथ-साथ पीएम मोदी का भी आभारी हूं कि उन्होंने 2-3वां बहुमत दिया। हमने पीएम मोदी के तहत राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारा सारा काम जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचे।

चीन विमान हादसा : 132 यात्रियों में से एक भी जिंदा नहीं, भयानक आग में भुन गए सभी

सेना में जाने का जज्बा – आज पहाड़ का प्रदीप मेहरा छा गया पूरे देश में, वायरल वीडियो में सुनिए दिल को छूने वाली कहानी

उत्तराखंड : दोबारा सीएम बनने के बाद कश्मकश में धामी, अब कहां से लड़ेंगे चुनाव !

हल्द्वानी : कड़ाई के गर्म तेल में गिरी बालिका, अस्पताल में भर्ती


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *