उत्तराखंड – बकरियों को लेकर हुआ विवाद भतीजे ने चाची को मार डाला

Champawat News| उत्तराखंड के चंपावत जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां लोहाघाट नगर से लगी ग्राम सभा कलीगांव में एक युवक…

हल्द्वानी (Big Breaking) : यहां घर में महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Champawat News| उत्तराखंड के चंपावत जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां लोहाघाट नगर से लगी ग्राम सभा कलीगांव में एक युवक ने अपनी चाची से बकरियों को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वृद्धा की उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई है। पुलिस से आरोपित को बीते रविवार को ही गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। वृद्धा की मृत्यु के बाद हत्या की धारा बढ़ा दी गई है।

बीते 13 अक्टूबर को हुआ था विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 13 अक्टूबर को चंपावत जिले के लोहाघाट नगर से लगी ग्राम सभा कलीगांव निवासी शेखर चंद्र राय पुत्र दुर्गा दत्त राय ने गांव के ही 34 वर्षीय भुवन राय पुत्र केशव दत्त राय के खिलाफ नशे की हालत में उसकी 80 वर्षीय माता लीलावती देवी के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने की तहरीर पुलिस को सौंपी थी। स्वजन गंभीर रूप से घायल वृद्धा को उपचार के लिए हल्द्वानी ले गए थे। जहां मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों में आपस में चचेरे भाई का रिश्ता है। दोनों परिवारों में गाय बछियों को बांधने को लेकर आए दिनों विवाद होता रहता था। 13 अक्टूबर को लीलावती की बकरियां भुवन राय के खेत में चली गई थी। बताया जा रहा है कि भुवन राय ने अपनी चाची लीलावती पर कहासुनी के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया था।

जहां गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग लीलावती को उपचार के लिए हल्द्वानी के एसटीएच ले जाया गया। जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपित भुवन राय के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 504, 506, 307 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया था। वृद्धा की मृत्यु के बाद धारा 302 बढ़ा दी गई है।

नैनीताल एरीज में लगी संपूर्णानंद दूरबीन ने किया 50 साल का सफर पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *