देहरादून | एक ओर जहां उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है, इस बीच शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन कार्यालय पहुंच गए।
उन्होंने यहां राज्य में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश और उससे हो रही परेशानियों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों में लगातार आपदा से बचाव के लिए SDRF, आपदा प्रबंधन और जिले की टीम को तैयारी करने के लिए कहा है।
कहीं भी किसी भी तरीके की आपदा की सूचना हो तो त्वरित कार्रवाई के साथ काम किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान का भी आकलन किया जाए। जिसमें नुकसान का मुआवजा भी सरकार के द्वारा किसानों को दिया जाएगा। पिछले 24 घंटों में देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर में ज्यादा बारिश हुई है।
1 अप्रैल यानि कल से होंगे 13 बड़े बदलाव : दवाएं, गाड़ियां, सोना खरीदना होगा महंगा