HomeBreaking Newsउत्तराखंड : रिश्वत लेते कैंट बोर्ड के हेड बाबू व आफिस सुपरिटेंडेंट...

उत्तराखंड : रिश्वत लेते कैंट बोर्ड के हेड बाबू व आफिस सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार

देहरादून| उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां सीबीआई ने कैंट बोर्ड के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार को राजधानी देहरादून में सीबीआई ने कैंट बोर्ड छावनी परिषद हेड बाबू रमन अग्रवाल व आफिस सुपरिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार शर्मा को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार क‍िया। ये दोनों प्रापर्टी नाम करने के बदले 25 हजार रुपये मांग रहे थे।

सीबीआई के जनसंपर्क अधिकारी आर के गौड़ ने बताया कि, बुधवार को सबूत सहित प्रेमनगर निवासी वेद प्रकाश गुप्ता ने शिकायत दर्ज की थी कि कैंट बोर्ड के बाबू रमन अग्रवाल और बड़े बाबू शैलेंद्र कुमार ने उनसे दाखिल खारिज के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है।

उनकी शिकायत पर टीम आज गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू की। सीबीआई की टीम के कैंट में पहुंचने से कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने कई घंटे पूछताछ के बाद दोनों कर्मचारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार क‍िया है।

यह भी पढ़े : Uttarakhand : फूलों की घाटी अगले तीन दिनों तक पर्यटकों के लिए बंद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments