HomeAccidentUttarakhand : सड़क से नीचे गिरी कार; डॉक्टर की मौत, दो घायल

Uttarakhand : सड़क से नीचे गिरी कार; डॉक्टर की मौत, दो घायल

Uttarakhand News | पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर चंडाक पिथौरागढ़ मोटरमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। शनिवार देर रात 11 बजे एक कार स्विमिंग पूल के पास सड़क पर 25 मीटर नीचे गिर गई। इस हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई है, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में एक डॉक्टर भी शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात जिले के दो डॉक्टर और एक व्यक्ति कार से स्विमिंग पूल के पास घूमने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनकी कार असंतुलित होकर ऊपर से नीचे सड़क पर गिर गई। दुर्घटना में सीएचसी धारचूला में तैनात 27 वर्षीय डॉक्टर लक्ष्मण निवासी लख्ती, जौरासी डीडीहाट की मौत हो गई है।

आपातकालीन डॉक्टर अमन आलम ने बताया कि दुर्घटना में नगर के सिटी हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर आर रवि उम्र 34 साल निवासी मैसूर (कर्नाटक) और दिव्यांशु जोशी उम्र 26 साल निवासी धारचूला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को रात में 108 के जरिए जिला अस्पताल लाया गया था। जिसमें से डॉक्टर लक्ष्मण की मौत लगभग 3:30 बजे हो गई थी।

बता दें कि स्विमिंग पूल वाली सड़क पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। इस क्षेत्र में पहले नगर पालिका ने यातायात को रोकने के लिए पाइप भी लगाए थे। पूर्व में यहां पर तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

हल्द्वानी : 6 स्पा सेंटरों पर 60 हजार का जुर्माना व 1 स्पा सेंटर बंद करवाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments