HomeAccidentउत्तराखंड : एसएसबी के 42 जवानों को लेकर जा रही बस हादसे...

उत्तराखंड : एसएसबी के 42 जवानों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार

टनकपुर/चंपावत| टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर सूखीढांग के पास शुक्रवार शाम को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में एसएसबी के चार जवान घायल हो गए। सभी घायलों को उप जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायल एक जवान को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार चंपावत स्थित एसएसबी की पंचम वाहिनी में शनिवार को फायरिंग होनी है। इसके लिए शुक्रवार शाम एसएसबी की बस जवानों को लेकर चंपावत से कमलपथ आ रही थी। इसी दौरान सूखीढांग के पास सामने से आ रहे कैंटर से बस की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना बस में 42 जवान सवार थे, जिसमें चार जवान घायल हो गए। इनमें प्रवीण कुमार पुत्र उमा शंकर, अरुण पुत्र फिरते, संतोष कुमार पुत्र बिहारी शाह और प्रेम पुत्र उमर शामिल हैं। सभी को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। यहां से प्रेम पुत्र उमर के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। अन्य जवानों का उपचार चल रहा है।

सूचना मिलते ही चल्थी से पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को टनकपुर अस्पताल भेजा। सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि सिर में ज्यादा चोट लगने के कारण प्रेम को हल्द्वानी रेफर किया गया है जबकि शेष तीन जवानों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments