HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड : 26 फरवरी से 1 मार्च तक होगा बजट सत्र

उत्तराखंड : 26 फरवरी से 1 मार्च तक होगा बजट सत्र

देहरादून | उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 26 फरवरी से 1 मार्च तक होने वाले बजट सत्र में पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। विधानसभा सचिवालय भी बजट सत्र की तैयारी में जुटा हुआ है।

विधानसभा की ओर से सभी विधायकों को पत्र भेजकर सदन में उठाए जाने वाली लोक महत्व की सूचनाओं मांगी गई हैं। इसके अलावा विधायकों से नियम 53,58 और 300 के तहत उठाए जाने वाले प्रश्नों की सूची भी मांगी है।

सभी को बजट सत्र की सूचना भी भेज दी गई है। विधायकों की ओर से अब तक तकरीबन 300 से ज्यादा प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भी मिल चुके हैं। विधानसभा में सरकार की ओर से बजट कब पेश किया जाएगा, इसके लिए कार्य मंत्रणा की बैठक में निर्णय होगा।

आज धामी कैबिनेट में बजट पर लगेगी अंतिम मुहर

उधर आज होने वाली धामी कैबिनेट की बैठक में बजट को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा, कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सरकार कितना बजट लाने जा रही है। सरकार ने बजट को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन आम जनता से भी सुझाव मांगे थे। जिसके सापेक्ष सरकार को सुझाव मिले हैं, और उन सुझावों को बजट में शामिल किया गया है। आज कैबिनेट बैठक में बजट के अलावा अन्य कई प्रस्ताव पर भी मुहर लगेगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments