Uttarakhand Budget : आज पेश होगा धामी सरकार का बजट

Uttarakhand Budget Session देहरादून| उत्तराखंड बजट सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को भराड़ीसैंण विधानसभा में धामी सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए Budget…

Uttarakhand Budget : आज पेश होगा धामी सरकार का बजट



Uttarakhand Budget Session

देहरादून| उत्तराखंड बजट सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को भराड़ीसैंण विधानसभा में धामी सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए Budget पेश होगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर लगभग दो बजे Budget पेश करेंगे।

इस बार बजट 79 हजार करोड़ से अधिक का हो सकता है। प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है। बजट करमुक्त रहने के अलावा किसानों, बागवानों, व्यापारियों के साथ ही महिलाओं, युवाओं, पूर्व सैनिकों व कमजोर वर्गों, नौकरी-पेशा लोगों को नई उम्मीद बंधाता दिखाई देगा।

सड़कों, पुलों के निर्माण के साथ ही शहरी और ग्रामीण अवस्थापना विकास के कार्यों के लिए बजट की पोटली खुल सकती है। प्रदेश सरकार अगले वित्तीय वर्ष से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के अपने अभियान में जुटेगी। नए बजट में इसकी झलक दिखाई देगी। राज्यपाल अभिभाषण में भी सरकार का यह संकल्प दिखाई दे चुका है।

Budget को आम जन के लिए उपयोगी और व्यवहारिक बनाने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न वर्गों, आर्थिक, सामाजिक और विषय विशेषज्ञों से सुझाव लिए थे। युवाओं और महिलाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसरों को बजट में प्रोत्साहन दिया जाएगा। वहीं केंद्रपोषित योजनाओं पर भी इस बार भी प्रदेश के विकास का बड़ा दारोमदार रहने वाला है।

सशक्त उत्तराखंड की दिशा तय करेगा बजट

अग्रवाल के मुताबिक 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का बजट अहम भूमिका निभाएगा। सरकार ने राज्य के विकास से लिए जो भी प्राथमिकताएं तय की हैं, उनकी झलक बजट में दिखाई देगी। इस लिहाज से ग्रीष्मकालीन राजधानी में पेश होने जा रहे इस बजट के खास मायने हैं।

रामनगर/हल्द्वानी : कमिश्नर, आईजी, डीएम ने देखी जी-20 समिट की तैयारियां, दिए निर्देश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *