AccidentUdham Singh NagarUttarakhand

उत्तराखंड : बहन को लेने जा रहे भाई को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, मौत

गदरपुर| रुद्रपुर में पढ़ाई कर रही बहन को बाइक से लेने जा रहे ग्राम प्रधान के बेटे को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। यह देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गदरपुर के ग्राम रतनपुरी निवासी ग्राम प्रधान कवलजीत कौर पत्नी स्व. प्रेम सिंह का 23 वर्षीय पुत्र जसविंदर सोमवार शाम बाइक से रुद्रपुर में पढ़ाई कर रही अपनी बहन को लेने के लिए जा रहा था। जब वह कनटोपा रुद्रपुर पावर हाउस के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बाइक से नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल जसविंदर को रुद्रपुर के जिला अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही जिला अस्पताल पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक जसविंदर इकलौता पुत्र था। जसविंदर के पिता की करीब 3 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जसविंदर की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।

IAS Anuradha Paul Success Story Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती