AccidentTehri GarhwalUttarakhand

उत्तराखंड से दुःखद खबर : गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, छह लोगों की मौत

टिहरी। उत्तराखंड से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

गंगोत्री राजमार्ग (Gangotri Highway) पर हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के गंगोत्री राजमार्ग (Gangotri Highway) पर कंडीसौड़ तहसील के पास कोटी गाड (बरसाती नाला) में एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस के अनुसार हादसा आज बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ।

चंबा से उत्तरकाशी जा रहा था वाहन

बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था। कंडीसौड़ से पहले कोटी गाड में वाहन अनियंत्रित हो गया और पैराफीट तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरा। वाहन के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। स्थानीय निवासियों ने वाहन खाई में गिरते हुए देखा तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन में लगी आग पानी डालकर बुझाई। साथ ही हादसे की सूचना प्रशासन को दी।

मौके पर छह लोगों की मौत

इस संबंध में तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। तीन शव वाहन के अंदर ही थे, जो आग में जल गए हैं, जबकि तीन शव वाहन से बाहर पड़े थे। इस वाहन के साथ एक और वाहन चल रहा था। उसमें सवार लोगों को सूचना दे दी गई है। अभी शव की शिनाख्‍त नहीं हो पाई है। News WhatsApp Group Join Click Now

हादसा अपडेट : गंगोत्री हाईवे पर बोलेरो खाई में गिरी, सभी 6 शवों की हुई पहचान

उत्तराखंड : पहाड़ के नरेश चंद्र भट्ट का घर बनाने का सपना होगा पूरा, Dream11 पर जीते 18 लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती