Uttarakhand : बोलेरो खाई में गिरी, पिता-पुत्री की मौत, घायल को किया एयरलिफ्ट

Uttarakhand News | उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां नंदानगर-सुतोल मोटरमार्ग पर बोलेरो वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे…

chamoli hadsa

Uttarakhand News | उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां नंदानगर-सुतोल मोटरमार्ग पर बोलेरो वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में बोलेरो सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक और एक अन्य युवक घायल हो गया। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन युवक की गंभीर स्थिति को देखते हायर सेंटर के लिए एयरलिफ्ट कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के सुतोल गांव से बुलेरो वाहन संख्या UK 11 TA 1293 ड्राइवर समेत 4 सवारियों को लेकर नंदानगर बाजार की ओर आ रहा था। सुबह करीब 11 बजे नंदानगर क्षेत्र के सुतोल-पेरी सड़क पर एक दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। साथ ही घटना की सूचना नंदानगर पुलिस को भी दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला।

हादसे में पिता और बेटी की मौत

इस हादसे में वाहन सवार भरत सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि, उनकी बेटी सपना ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वाहन चालक गोविंद सिंह पुत्र आलम सिंह निवासी सुतोल वाहन से छिटक गया, उन्हें हल्की चोटें आई हैं। गंभीर घायल प्रताप सिंह को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना का कारण वाहन का स्टीयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है।

बोलेरो हादसे में भरत सिंह (उम्र 40 वर्ष), निवासी- सुतोल, चमोली और कुमारी सपना पुत्री भरत सिंह (उम्र 14 वर्ष), निवासी- सुतोल, चमोली की मौत हो गई। जबकि गोविंद सिंह, निवासी- चमोली (वाहन चालक) और प्रताप सिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी- चमोली को हायर सेंटर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।

गांव में छाया मातम

वाहन दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत से सुतोल गांव में मातम छा गया है। दोनों पिता-पुत्री अपने काम से नंदानगर आ रहे थे। लेकिन पेरी गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर सुतोल गांव के साथ ही पूरे नंदानगर में तामत छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *