NainitalUttarakhand

Uttarakhand Board : 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी

Uttarakhand Board Exam Date | उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगे। वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त बढ़ाया गया है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 प्रदेश में 21 फरवरी से शुरू होंगी और 11 मार्च को समाप्त होंगी। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर शनिवार को बोर्ड सभागार में निदेशक के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई थी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया इस बार प्रदेशभर में बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। Time Table Click Now

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 1245 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों में 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 49 एकल केंद्र और 1196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। इस साल हाईस्कूल में एक लाख 36 हजार 688 और इंटरमीडिएट में एक लाख 9 हजार 99 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 114,420 और व्यक्तिगत छात्र 2268 हैं तो वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्र 105,298 और व्यक्तिगत छात्र 4401 है। सचिव विनोद प्रसाद ने बताया टिहरी गढ़वाल जिले में सबसे अधिक केंद्र 135, जनपद चंपावत में सबसे कम केंद्र 42 बनाए गए हैं।

वहीं इस साल 13 मुख्य संकलन, 26 उप संकलन केंद्र, 29 मूल्यांकन केंद्र, 25 मिश्रित केंद्र, तीन हाई स्कूल एकल केंद्र और एक इंटर एकल केंद्र बनाए गए हैं। वहीं हाई स्कूल इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक संपन्न कराई जाएगी। यह परीक्षा मध्य एकल पाली में सुबह 10 बजे से 1 बजे होगी। दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। वहीं परीक्षाएं नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराना बोर्ड की प्राथमिकता रहेगी।

भीमताल : डीजल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

जम्मू-कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा; 2 जवानों की मौत, 3 गंभीर घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती