Uttarakhand (वीडियो) : यहां पलभर में भरभराकर गिरा तीन मंजिला होटल

CNE DESK | उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर देखने को मिल रहा है, प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हादसे की खबरें लगातार सामने आ रही है। गौरीकुंड डाटपुलिया हादसे में लापता लोगों की तलाश पांचवें दिन भी जारी है।
वहीं आज मंगलवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत रामपुर में एक तीन मंजिला होटल भूस्खलन से क्षतिग्रस्त होकर हाईवे पर गिर गया। होटल में तीस से अधिक कमरे थे। इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई।
रुद्रप्रयाग पुलिस के मुताबिक, कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत रामपुर नामक स्थान पर न्यू केदार होटल काफी समय से जर्जर स्थिति में था, होटल आज प्रातः काल करीब साढ़े आठ बजे के आसपास भरभराकर ढह गया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से होटल को काफी समय पहले ही खाली करवा दिया था। होटल के गिरने से इसका मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया था, जिसे सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के सहयोग से हटवा दिया गया था। नीचे देखें वीडियो…
होटल के ढहने की सूचना पर कोतवाली सोनप्रयाग का पुलिस बल प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंच गया था। होटल के गिरने के दौरान किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है, यदि समय से होटल को खाली नहीं कराया जाता, तो काफी नुकसान हो सकता था। वर्तमान समय में यहां पर यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now |