देहरादून| प्रदेशभर से होली के दिन हुए कई हादसों और आत्महत्या से जुड़ीं की खबरें लगातार सामने आ रहीं है। ऐसी ही एक खबर राजधानी देहरादून के थाना रायपुर से आ रही है। यहां बालावाला में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 29 वर्षीय पूजा पंवार पत्नी दीपक राज पंवार निवासी शिवपुरी रिंग रोड बालावाला थाना रायपुर ने बुधवार होली के दिन घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर चौकी प्रभारी बालावाला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मौके पर मृतका के ससुराल व मायके पक्ष के दोनों परिजनों मौजूद थे।
पुलिस के पहुंचने से पूर्व परिजनों ने महिला को फंदे से नीचे उतार लिया था। पुलिस ने 108 के माध्यम से महिला को कोरोनेशन हॉस्पिटल भेजा। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला का गुरुवार को मजिस्ट्रेट द्वारा कोरोनेशन हॉस्पिटल मे पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।
महिला की शादी को 5 वर्ष हो गए थे। वह 3-4 माह की गर्भवती भी थी। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तराखंड (हादसा) : अनियंत्रित कार खाई में गिरी, एक की मौत; दो घायल