HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड: प्रेमी के साथ मिलकर 12वीं की छात्रा ने ट्यूशन टीचर के...

उत्तराखंड: प्रेमी के साथ मिलकर 12वीं की छात्रा ने ट्यूशन टीचर के घर की चोरी

देहरादून समाचार | अजब से लेकर गजब तक के मामले सामने आते रहते है। यहां देहरादून के चकशाह नगर में प्रेमी के साथ मिलकर 12वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी ट्यूशन टीचर के घर पर ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरी करने के बाद दोनों मौज मस्ती करने हरिद्वार को चल दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमी के साथ मिलकर 12वीं की छात्रा ने ट्यूशन टीचर के घर की चोरी

दरअसल, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल (SP Sarita Dobal) ने बताया कि 26 अप्रैल को दांतों के चिकित्सक वीरेंद्र कुमार निवासी चकशाह नगर नेहरू कॉलोनी ने तहरीर दी थी कि वह 20 अप्रैल को परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रुड़की गए थे। 26 अप्रैल को जब वह वापस लौटे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और एक कमरे में रखी आलमारी से लाखों के गहने व करीब 18 हजार रुपये चोरी हो रखे थे। इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। खबर जारी है…

थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा की देखरेख में एसएसआई योगेश दत्त और चौकी इंचार्ज डिफेंस कॉलोनी सतबीर सिंह ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू किए। इस दौरान एक युवती व युवक कैमरों में जाते दिखे। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित सोनिया व उसके प्रेमी अमरपाल निवासी चकशाह नगर नेहरू कॉलोनी को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गहने बरामद किए।

शादी में गया था परिवार

पूछताछ में सोनिया ने बताया कि वह 12वीं कक्षा की छात्रा है और वीरेंद्र कुमार की पत्नी के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी। कुछ दिन पहले ट्यूशन टीचर ने बताया कि रुड़की में उनकी रिश्तेदारी में शादी है और वह चार-पांच दिनों के लिए शादी में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।

गहने ग्राउंड में छिपा चल दिए हरिद्वार घूमने

आरोपित सोनिया को पता था कि इस दौरान उनके घर पर कोई नहीं रहेगा, ऐसे में उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। योजना के मुताबिक 21 अप्रैल की रात को दोनों ने घर के ताले तोड़कर वहां रखी आलमारी में रखे सारे गहने व नकदी चोरी कर ली।

दोनों आरोपितों ने चोरी के गहने पास ही एक ग्राउंड में छिपा दिए और खुद मौज मस्ती करने के लिए हरिद्वार चले गए। रात दोनों हरिद्वार के एक होटल में रुके और दूसरे दिन सुबह चुपचाप अपने-अपने घरों में आ गए। चोरी की गई नकदी से बचे 10 हजार रुपये सोनिया ने अपने बैंक खाते में जमा कर दिए। 26 अप्रैल को दोनों गहने बेचने की फिराक में थे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

धन्य पिता भगीरथ 04 बेटियां और 01 बेटा सहित 05 सगे भाई-बहन बने जज

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments