HomeUttarakhandChampawatउत्तराखंड: शारदा नदी में डूबा 12 साल का आर्यन, शव देख परिजनों...

उत्तराखंड: शारदा नदी में डूबा 12 साल का आर्यन, शव देख परिजनों में कोहराम

Champawat News | चंपावत जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां टनकपुर में 12 साल के बच्चे की शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई। जल पुलिस ने नदी पर बने घाट के पास से बच्चे का शव बरामद किया है। बच्चे का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

दरअसल, टनकपुर की नई बस्ती कॉलोनी निवासी पोतिराम विश्वकर्मा का 12 वर्षीय पुत्र आर्यन विश्वकर्मा मंगलवार दोपहर को शारदा नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह पानी में डूब गया। आर्यन पांचवी कक्षा का छात्र था।

परिजनों का कहना है कि आर्यन को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। नदी में जहां वह डूबा वहां जलस्तर डूबने लायक नहीं है। हो सकता है कि उसे नहाते वक्त मिर्गी का दौरा पड़ा हो और वह पानी में गिरने के बाद उठ न सका हो। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

उत्तराखंड पुलिस को मिले 1425 जवान

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments