
CNE DESK | उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया हैं, चमोली पुलिस से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के कमेड़ा (गौचर) गांव के पास सड़क का 100 मीटर हिस्सा भूस्खलन के कारण बह गया है। जिससे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।
मार्ग को खुलने में संभवत 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। अत: आप सभी से अनुरोध है कि कृपया इस दौरान चमोली से ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहन कर्णप्रयाग-पोखरी-मोहनखाल-कनकचौरी-रुद्रप्रयाग वैकल्पिक मार्ग को प्रयोग करें।