सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
देहरादून जनपद अंतर्गत साहिया माख्टी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अचानक ब्रेक फेल होने से सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में 05 लोग घायल हो गये, जिनमें से 02 को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना समाल्टा-ददौली के निकट हुई। यह वाहन साहिया के लिए निकला था, लेकिन अचानक ब्रेक फेल होने से मार्ग पर ही पलट गया। बताया गया है कि यूटिलिटी वाहन संख्या यूके 07 सीए 7816 के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार 05 लोग वाहन के नीचे दब गए। स्थानीय नागरिकों ने सभी घायकों को निकाला और 108 की मदद से सीएचसी साहिया में भर्ती करा दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ. सविता पांडे ने बताया कि भर्ती घायलों में से दो को ज्यादा चोट होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।