किच्छा। ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी, प्रेमी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार और बाइक भी बरामद कर लिया है। हत्या के पीछे पत्नी का प्रेम प्रसंग होना पाया गया है। दो दिन पहले पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने अशोक पंडित की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और प्रेमी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सड़क किनारे मिला था शव
पुलिस ने बताया कि 17 फरवरी की सुबह चौकी बरा क्षेत्र में सितारगंज की तरफ हाईवे किनारे सड़क के किनारे झाडियों में एक युवक का शव बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त अशोक पंडित के रूप से में हुई थी, जो यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और वर्तमान में काशीपुर के मंगल बाजार के पास आलू फार्म में रहता था। जानकारी लेने पर पुलिस को पता चला कि अशोक अपनी बुआ के बेटे के शादी समारोह में 16 फरवरी को किच्छा गया था। जिसके बाद 17 फरवरी की सुबह अशोक पंडित का शव बरा क्षेत्र से बरामद हुआ था। News WhatsApp Group Join Click Now
तीन साल से प्रेम चल रहा था
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। इसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक के साले ने पुलिस को बताया कि जीजा अशोक शादी की रात किसी बाइक पर बैठकर जाते हुए दिखे। इसके आधार पर पुलिस ने अमित अग्निहोत्री निवासी फतेहगंज बरेली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि अशोक पंडित की पत्नी शिल्पा पंडित से पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
दोनों ने हत्या का प्लान बनाया
अशोक पंडित दो साल से विदेश में नौकरी करता था लेकिन कोरोना के चलते वह लौट आया, जिसके बाद से दोनों को मिलने में दिक्कतें आ रही थीं। जब अशोक को इस बात का पता चला तो दोनों के बीच अनबन होने लगी। इसी दौरान शिल्पा ने अपने प्रेमी अमित अग्निहोत्री के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया। आरोपी ने बताया कि जैसे ही पत्नी को पता चला की बुआ के बेटे की शादी है, तो उसने अपने प्रेमी को बताया। जिसके बाद दोनों ने मिल कर अपने एक अन्य साथी अंकित तिवारी के साथ 40 हजार में हत्या करने का प्लान तैयार किया।
कैसे की गई हत्या
16 फरवरी को शादी समारोह में प्रेमी ने शराब पीने के बहाने उसे बाइक पर बैठाया और उसे बरा क्षेत्र में ले गया। वहां दोनों ने मिलकर अशोक पंडित की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेक दिया। इसके बाद वे बरेली लौट गए थे। अशोक पंडित का खून से लतपथ शव मिलने के बाद पुलिस की टीमों का गठन किया गया और पुलिस ने यूपी बॉर्डर के पास से अमित और अंकित को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड : प्रेमी की मदद से पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा, अवैध संबंध में बन रहा था बाधा
तीनों गिरफ्तार
आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल के पास से हथौड़ा और चाकू बरामद किया गया है। साथ ही आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। रुद्रपुर पुलिस ऑफिस में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी, प्रेमी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामला प्रेम प्रसंग का है। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल हथियार सहित एक बाइक भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस टीम में – टीम थाना पुलभट्टा
थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, उ.नि. दिनेश चन्द्र भट्ट, उ.नि. नीमा बोहरा, उ.नि. अर्जुन गिरी, कीर्ति भट्ट, का. ललित कुमार, का. दीपक, का. महेन्द्र सिंह, का. विजय पाल, का. गजेन्द्र सिंह, का. धरमवीर सिंह, म.का. हेमा मेहता, म.का. गीता, म.का. रेनू पतियाल और एसओजी टीम में प्रभारी SOG कमलेश भट्ट, उ.नि. विकास चौधरी, का. प्रभात चौधरी, का. ललित कुमार, का. गणेश पाण्डेय, का. भुपेन्द्र सिंह, का. प्रमोद कुमार, राजेन्द्र कश्यप, का. नीरज शुक्ला शामिल रहे।
लालकुआं ब्रेकिंग : नाबालिक बच्ची से किशोर ने किया जबरन दुष्कर्म
उत्तराखंड ब्रेकिंग : एनएच पर खड़ी कार में मिली युवक की लाश, सुसाइड का अंदेशा