ब्रेकिंग न्यूज : यूपी के सीएम योगी की कर्मभूमि में बदमाशों ने एक करोड़ के लिए की अपहृत बच्चे की हत्या
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर में पांचवीं कक्षा के एक छात्र की अपहरण कर हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने का ऑपरेशन चला रही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है। बदमाशों की अभी भी तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के एक पान विक्रेता के बेटे का 26 जुलाई को अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने पान विक्रेता से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। मुख्यमंत्री की कर्मभूमि में अपहरण की घटना सामने आने पर हरकत में आई पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के लिए कई टीमें गठित कर दीं। बच्चे को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए एसटीएफ को भी एक्टिव कर दिया गया। पुलिस टीम और एसटीएफ छापेमारी करती रही और अपहर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी।
एसटीएफ ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रविवार की शाम 5 बजे के आसपास बच्चे की हत्या की गई होगी।