HomeUttarakhandBageshwarBreaking: छात्र की मौत से बागेश्वर अस्पताल में जमकर हंगामा, तोड़फोड़

Breaking: छात्र की मौत से बागेश्वर अस्पताल में जमकर हंगामा, तोड़फोड़

— अस्पताल को एक लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान

— सीएमएस ने कोतवाली में दर्ज कराई घटना की प्राथमिकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां जिला अस्पताल में आज एक 17 वर्षीय बालक की मौत से जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल में तोड़फोड़ हुई, जिसमें एक लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है। इस पर सीएमएस ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मामले के मुताबिक घिरौली निवासी लक्ष्मण सिंह का 17 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह पिछले दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। वह 11वीं का छात्र था और होमवर्क में भी उसकी रुचि नहीं रही। पिता ने उसे मोबाइल पर गेम खेलते पकड़ा, तो डांट लगाई और मोबाइल वापस ले लिया। जिस पर राहुल गुस्से में आकर कीटनाशक खा लिया। इससे परिजनों में अफरातफरी मच गई और वे तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर उसके उपचार में जुटे। घटना बीते शुक्रवार रात की है। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी जनप्रतिनिधि का फोन आया और बालक का उपचार जिला अस्पताल में ही करने को कहा गया और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

छात्र की मौत के बाद कुछ लोगों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया और जमकर तोड़फोड़ कर दी। जिला अस्पताल के सीएमएम के अनुसार इस तोड़फोड़ से अस्पताल को करीब एक लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। सीएमएस ने मामले पर तहरीर प्राथमिकी कोतवाली में दी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया फोन

सीएमएस विनोद कुमार टम्टा ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव का फोन उनके पास आया और बालक का उपचार जिला अस्पताल में करने को कहा गया। इसके बाद यहीं उसका उपचार किया जा रहा था। तड़के करीब 3.14 बजे उसकी मौत हो गई। उनका कहना है कि परिजनों व उनके साथ आए कुछ लोगों ने रातभर हंगामा किया और तोड़फोड़ से अस्पताल के मानिटर आदि क्षतिग्रस्त कर दिए।

अल्मोड़ा छात्र संघ चुनाव रिजल्ट यहां देखिये
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments