Almora News : रैमजे इंटर कालेज में वैक्सीनेशन के दौरान हंगामा, लाइन से हटाये जाने पर भड़के लोग, पुलिस ने बामुश्किल किया शांत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोरोना संक्रमण को लेकर चल रहे वैक्सीनेशन के दौरान आये दिन तकरार और हंगामे की ख़बरें मिल रही हैं। आज यहां रैमजे इंटर…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण को लेकर चल रहे वैक्सीनेशन के दौरान आये दिन तकरार और हंगामे की ख़बरें मिल रही हैं। आज यहां रैमजे इंटर कालेज में चल रहे शिविर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब पहले से ही कतार में लगे लोगों को दूसरी कतार में भेजा जाने लगा।

उल्लेखनीय है कि नगर के रैमजे इंटर कॉलेज में बनाए गए वैक्सीनेसन सेंटर में 18 से 44 साल के लोगों को टीके लग रहे हैं। आज बुधवार को कतार से हटाए जाने के बाद कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। यहां खड़े लोगों ने अव्यवस्थाओं के भी आरोप लगाये।

लोगों का यह भी कहना था कि समय लिखे जाने के बावजूद उन्हें वैक्सीन लगाने की बजाये उन लोगों को वैक्सीन लगा दी जा रही है, जिनका एपाइंटमेंट का समय बाद का है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

लोगों ने बताया कि वैक्सीन लगाने के लिए अल्मोड़ा जिले के केन्द्रों में सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। सुबह से ही केन्द्र में बड़ी संख्या में लोग आ गए। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ लोगों को एक पंक्ति से दूसरी पंक्ति में किया गया।

कतार में लगे लोगों ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर ही हंगामा हो गया। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी जैसी रही। नोडल अधिकारी जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि लोग अपने तय समय से पहले वैक्सीनेसन केन्द्र में पहुंच जा रहे हैं। इस वजह से थोड़ा अव्यवस्था हो जा रही है। उन्होंने लोगों से तय समय में पहुंचने की अपील की।

यहां शादी के महज 12 दिन बाद दुल्हन की कोरोना से मौत, दूल्हे की स्थिति भी गम्भीर, महामारी ने छीन ली खुशियां, पढ़िये पूरी ख़बर…

Big Breaking : महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दीपक गर्ब्याल का हल्द्वानी में निधन

BIG BREAKING ALMORA: 90 हजार रुपये की स्मैक के साथ ताकुला में दबोचे दो युवक, नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

आवश्यक सूचना : नैनीताल पुलिस के Facebook page में जाइये, यहां चल रहा लंग्स एक्सपर्ट डॉ. गौरव सिंघल और मनोचिकित्सक डॉ. युवराज का लाइव प्रसारण

Breaking : खुल गया अतिवृष्टि के बाद बंद हुआ अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, रात भर चला अभियान, कई जेसीबी मशीनें हो गई खराब, देर रात तक जमी रही प्रशासन की टीम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *