HomeNationalदेशभर में UPI सर्विस डाउन; यूजर्स नहीं कर पा रहे डिजिटल भुगतान

देशभर में UPI सर्विस डाउन; यूजर्स नहीं कर पा रहे डिजिटल भुगतान

नई दिल्ली | देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवाएं ठप हैं, जिससे यूजर्स डिजिटल लेनदेन करने में असमर्थ हैं। हालांकि UPI संचालन की देखरेख करने वाले भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने अभी तक इस मुद्दे को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन यूजर्स पैसे ट्रांसफर करने या अपने खाते की शेष राशि की जांच करने में असमर्थ होने की शिकायत कर रहे हैं। बीते 20 दिन में यह तीसरी बार है जब ट्रांजैक्शन में समस्या हो रही है।

यूजर्स को QR कोड स्कैनिंग या सीधे UPI-लिंक्ड फोन नंबर या UPI आईडी पर भुगतान करने का प्रयास करते समय त्रुटि दिखाई दे रही है। यह समस्या UPI सर्वर से जुड़ी हुई प्रतीत होती है, क्योंकि त्रुटि UPI ऐप और बैंक खातों में फैली हुई है।

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, समस्या फेस कर रहे करीब 72% लोगों को पेमेंट करने में समस्या आ रही है। 27% लोगों को फंड ट्रांसफर करने और लगभग 1% को खरीदारी करने में दिक्कतें हो रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments