HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: आठवें दिन भी धरने पर डटे रहे उपनल कर्मी

बागेश्वर: आठवें दिन भी धरने पर डटे रहे उपनल कर्मी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सेवा विस्तार की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का धरना आठवें दिन भी जारी रहा। नाराज कर्मचारियों ने जल्द तैनाती नहीं मिलन पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।

उपनल कर्मी शुक्रवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने उन्हें कोरोना से निपटने के लिए तैनाती दी थी। उन्होंने तय सीमा से भी अधिक काम कर कोरोना को मात दी, लेकिन सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है। नर्स, लैब टैक्निशयन, वॉर्ड ब्वाय से लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर तक तैनात किए। इस तरह की तानाशाही सहन नहीं की जाएगी। इस मौके पर महेश आर्या, गोकुल रावत, चंदन लाल, आनंद प्रसाद, बलवंत नगरकोटी, पवन कनवाल, कमल प्रसाद, अंकित कुमार, पंकज कुमार, रोहित पंत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments