UP: जब BJP उम्मीदवार को घोषित किया गया था विजयी…लेकिन 20 मिनट के भीतर स्थिति बदल गई; SP ने सबको हैरान कर दिया

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 1998 का चुनाव कभी नहीं भुलाया जा सकता. ये वो चुनाव है जब BJP जीत का स्वाद चखते रह…

UP: जब BJP उम्मीदवार को घोषित किया गया था विजयी...लेकिन 20 मिनट के भीतर स्थिति बदल गई; SP ने सबको हैरान कर दिया

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 1998 का चुनाव कभी नहीं भुलाया जा सकता. ये वो चुनाव है जब BJP जीत का स्वाद चखते रह गई थी. BJP प्रत्याशी की जीत की खुशी मिनटों में काफूर हो गई। नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल पर सबसे पहले BJP जिंदाबाद के नारे लगे। अचानक SP की जीत की घोषणा के साथ ही SP जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। BJP सदस्यों ने वोटों की गिनती के दौरान धांधली और हेराफेरी का भी आरोप लगाया.

1998 के लोकसभा चुनाव में SP ने बलराम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया. BJP ने शिकोहाबाद के अशोक यादव पर दांव खेला. चुनाव के दौरान अशोक ने कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश भरा. उन्होंने चुनावी सभाओं में खुलेआम कहा था कि जो भी BJP कार्यकर्ता पर हाथ उठाएगा, उसे तोड़ दिया जाएगा. वोटिंग के दिन कार्यकर्ताओं ने BJP के पक्ष में खुलकर वोट किया और लोगों को वोट देने के लिए उनके घरों से पोलिंग बूथ तक भी लेकर आए.

BJP प्रत्याशी ने SP प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी. मतगणना के दौरान अंतिम राउंड तक दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। तब मतपत्रों से चुनाव कराये जाते थे। आखिरी राउंड की गिनती के बाद सबसे पहले BJP प्रत्याशी की जीत की घोषणा की गई. BJP कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. करीब 20 मिनट बाद अचानक SP प्रत्याशी की जीत की घोषणा कर दी गई। मतगणना स्थल पर SP जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। मतगणना के आखिरी दौर में गड़बड़ी और धांधली का आरोप लगाते हुए BJP कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पर हंगामा किया.

DM आवास पर विवाद हो गया

जैसे ही BJP प्रत्याशी की हार की घोषणा हुई तो भाजपाई आक्रोशित हो गये। BJP नेता रामनरेश अग्रिहोत्री, अरविंद तोमर, शिवोंकार नाथ पचौरी ने आरोप लगाया कि BJP को जानबूझकर हराया गया है। BJP एकजुट होकर डीएम आवास पर पहुंच गए। तत्कालीन DM रामवचन वर्मा से विवाद हुआ था. लेकिन तब तक जीत का प्रमाण पत्र बलराम सिंह के चुनाव एजेंट देवेन्द्र सिंह यादव को दे दिया गया।

दस हजार वोटों से हारे

BJP प्रत्याशी अशोक यादव 10366 वोटों से हार गए. SP प्रत्याशी बलराम सिंह यादव को 264734 वोट मिले। BJP प्रत्याशी को 254368 वोट मिले. लोकसभा चुनाव में अब तक के सबसे कम वोटों से BJP प्रत्याशी की हार हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *