DelhiNational

सोमवार से Delhi में अनलॉक प्रक्रिया शुरू : एक क्लिक में पढ़े क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

नई दिल्ली। Delhi Government ने कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने के बाद अब Economy को पटरी पर लाने के लिए राजधानी में सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की रविवार को घोषणा की।

Chief Minister Kejriwal ने एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कल सुबह पांच बजे के बाद उन सभी गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी, जो पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं, हालांकि कुछ गतिविधियों को प्रतिबंधित तरीके से (आंशिक रूप से अनुमति) दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सभी बाजार, बाजार परिसर और मॉल, जिन्हें पिछले सप्ताह ऑड-ईवन के आधार पर फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी, कल से सुबह 10 बजे से रात आठ बजे के बीच पूरी तरह से खुले रहेंगे और रेस्तरां भी 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता पर खुलेंगे। एक जोन में केवल एक साप्ताहिक बाजार की अनुमति है।

उन्होंने कहा कि कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, धार्मिक सभाएं, स्टेडियम, खेल परिसर, मनोरंजन, स्पा और जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमा थिएटर, मल्टीप्लेक्स फिलहाल बंद रहेंगे। राजधानी की जीवनरेखा दिल्ली मेट्रो – 50 प्रतिशत क्षमता पर संचालित होगी, जबकि टैक्सी और ऑटो को एक समय में केवल दो यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी।

Kejriwal ने बताया कि धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन वहां आगंतुकों को अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि इसी तरह से कोरोना के मामले कम होते रहे, तो धीरे-धीरे हम सबकी जिंदगी पटरी पर आ जाएगी। यह बहुत बड़ी त्रासदी है और हमें सबको मिलकर इसका मुकाबला भी करना है और उम्मीद भी करनी है कि अब कोरोना के मामले न बढ़ें। ईश्वर करें कि तीसरी लहर न आए।”

अविश्वसनीय : यूपी का ‘प्रतापगड़’ ! जहां आने को तैयार नही एक भी IPS अफसर, पढ़िये पूरी कहानी….

Uttarakhand Brekaing : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, अस्पताल में निधन

राहुल, तीरथ, योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बेबीरानी मौर्या ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर जताया शोक

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

स्मृति शेष : “यूं बिना बताये चले जाना तो आपकी आदत में शुमार नहीं था”, कांग्रेस की कद्दावर नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश का स्वर्णिम राजनैतिक सफर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub