HomeUttarakhandAlmoraक्वारब के हालात पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा चिंतित

क्वारब के हालात पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा चिंतित

✍️ अल्मोड़ा पहुंचकर कुछ देर पहले ही एनएच के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कुमाऊं के 04 पर्वतीय जिलों की लाइफ लाइन कही जाने वाली अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब के पास खतरनाक बनता जा रहा है। जिससे इस सड़क पर आवाजाही बेहद मुश्किल हो रही है। चंद रोज पूर्व ही केंद्रीय सड़क राज्यमंत्री अजय टम्टा ने अधिकारियों की टीम के साथ मौका मुआयना किया था। क्वारब पर लगातार पहाड़ी से भूस्खलन होने से उत्पन्न विपरीत हालात से चिंतित मंत्री अजय टम्टा ने अभी कुछ ही देर पहले अल्मोड़ा पहुंचकर एनएच के वरिष्ठ अधिकारियों व विशेषज्ञों के साथ बैठक की है।

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा आज शाम अल्मोड़ा पहुंचे। उन्होंने यहां लोनिवि गेस्ट हाउस में कुछ देर पहले एनएच के अल्मोड़ा व नैनीताल के अधिशासी अभियंताओं व अधीक्षण अभियंता समेत विशेषज्ञ के साथ बैठक की और क्वारब पर उत्पन्न स्थिति पर मंथन किया। इस बैठक में लगातार पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन को रोकने के संबंध में गहन मंथन हुआ है। गौरतलब है कि हाल की बड़ी बरसात में क्वारब के पास पहाड़ी से जबर्दस्त भूस्खलन हुआ था, इसके बाद से कुछ दिनों शांत रही इस पहाड़ी ने फिर दरकना शुरु कर दिया और यह भूस्खलन अब थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में इस जगह पर खतरनाक स्थिति बन आई है। इस व्यस्तम सड़क में यातायात में भारी व्यवधान खड़ा हो गया। बमुश्किल खतरे की घंटी के बीच वाहनों को निकाला जा रहा है और बार—बार मलबा गिर रहा है। मलबे के ढेर को हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगी हैं। रात मार्ग बंद किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments