सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एनआरएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने कहा है कि अल्मोड़ा विधानसभा अंतर्गत एनटीडी से चितई-सेराघाट मोटरमार्ग की दुर्दशा पर चिंता प्रकट की है और अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए अविलंब इसके सुधारीकरण की मांग की है।
श्री कर्नाटक ने कहा कि चितई से पेटशाल के बीच विशेषकर कालीधार के समीप मार्ग अत्यधिक खराब हो चुका है। पेटशाल व चितई के बीच सड़क संकरी बन चुकी है और कई जगह गड्ढे बने हैं। ऐसे में गम्भीर दुर्घटनाओं की संभावनाएं लगातार बनी हुई हैं। उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर नाली निर्माण, सुधारीकरण व गड्ढों का भरान कार्य नहीं हुआ, तो मजबूरन विभाग के खिलाफ आन्दोलनात्मक कार्यवाही के लिये बाध्य होना पड़ेगा।
ALMORA NEWS: अल्मोड़ा-सेराघाट मोटरमार्ग की दुर्दशा से नाराजगी, कर्नाटक ने दी चेतावनी
RELATED ARTICLES