Almora News: प्रोटोकॉल के नाम पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य के स्थानांतरण की बात दुर्भाग्यपूर्ण-रौतेला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के प्राचार्य को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए भाजपा के मंत्री द्वारा हो रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकाल उल्लंघन के नाम पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य का राजनैतिक विद्वेष की भावना से स्थानांतरण किया जाना बेहद शर्मनाक साबित होगा।
रौतेला ने कहा कि आज साढ़े चार वर्षों बाद भी भाजपा की प्रदेश सरकार अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को संचालित नहीं करवा पाई और इसके विपरीत मेडिकल कालेज की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चला रहे प्राचार्य पर भाजपा के मंत्रियों द्वारा अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
रौतेला ने स्पष्ट किया है कि पिछले दिनों भाजपा की मंत्री ने मेडिकल कालेज में बैठक ली थी और बैठक के बीच आए विधानसभा उपाध्यक्ष का उन्हें फोन आया, तो प्राचार्य ने फोन उठा लिया। इस बात पर मंत्री गुस्से में आकर प्राचार्य को प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाया, जबकि उसी बैठक में प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर भाजपा के पदाधिकारियों को बिठाया था। इसी छोटी सी बात को तूल देकर अब प्राचार्य को हटाने की कोशिशें की जा रही हैं।
अन्य खबरें
उत्तराखंड : बकरी चराने जंगल गये युवक पर गुलदार ने किया हमला, बरामद हुआ क्षत—विक्षत शव