उत्तराखंड ब्रेकिंग : गहरी खाई में जा गिरी अनियंत्रित मैक्स, एक की मौत, 03 घायल
सीएनई रिपोर्टर
कोटद्वार/पौड़ी। यहां श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरकंडी के निकट एक मैक्स लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हैं। सभी घायलों को बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात चोरकंडी गांव के निकट एक मैक्स गहरी खाई में अनियंत्रित होकर जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पहुंची।
पुलिस के अनुसार वाहन में सवार कुल चार लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि तीन घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर निकाला गया।
मृतक की पहचान जनपद रूद्रप्रयाग कोल्ठा गांव निवासी 65 वर्षीय सोबत सिंह रावत पुत्र इंद्र सिंह के रूप में हुई है। घायलों में ग्राम भंडई पोखरी थाना श्रीनगर निवासी 45 वर्षीय वाहन चालक राकेश पुत्र घनश्याम, गजेंद्र प्रसाद पुत्र स्व. शर्मानंद और रेखा देवी पत्नि अमरदेव शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हेल्थ बुलेटिन अपडेट : आज प्रदेश में कोरोना से चार मौतें, 222 नए मामले, 451 मरीजों ने जीती जंग
ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस
बड़ी खबर उत्तराखंड : 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now