सार : अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत सोमेश्वर के ग्वालाकोट में एक कार लगभग 50 मीटर गहरे गधेरे में जा गिरी। इस हादसे में ऑल्टो कार सवार डॉक्टर दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें बेस अस्पताल अल्मोड़ा लाया गया है।
विस्तार : जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की दोपहर को ऑल्टो कार संख्या UK 01 TA 4305 नैनीताल से कौसानी जा रही थी। इसी बीच ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। जिस कारण कार से वह नियंत्रण खो बैठा। यह कार बेकाबू होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गधेरे मे जा गिरी।
इस दुर्घटना में कार सवार दिल्ली के डॉक्टर दंपत्ति डॉ उमंग और डॉ श्वेता घायल हो गए। वहीं, कार चालक को मामूली चोटें आई। घायल दंपत्ति को बेस अस्पताल अल्मोड़ा लाया गया है। यह चिकित्सक दंपत्ति अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली (Apollo hospitals, New Delhi) में सेवारत हैं।
बताया जा रहा है कि आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ दोनों घायलों को गधेरे के बाहर निकाला। थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि घायलों को पुलिस द्वारा प्राइवेट वाहन से बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा (Base Hospital Almora) भेजा गया।
सिरफिरे ने धारदार हथियारों से किया पड़ोसी परिवार पर हमला, वृद्धा की मौत