AlmoraCovid-19Uttarakhand
दु:खद : भैसवाड़ा फार्म में सोमेश्वर के लावारिस शव का एसडीआरएफ ने किया दाह संस्कार, साथ जली कई कोरोना संक्रमितों की चिताएं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के भैसवाड़ा फार्म में आज पुन: एक कई कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार किया गया। वही इनमें से एक शव को लावारिस की श्रेणी में रखा गया था, जिनके कोई भी परिजन मौजूद नही थे।
अतएव इस शव का भी एसडीआरएफ ने दाद संस्कार किया। कोरोना संक्रमित का यह शव मोहन सिंह उम्र 58 साल निवासी सोमेश्वर, अल्मोड़ा का था।
वहीं आज एसडीआरएफ इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली कोविड संक्रमित वार्ड आइसोलेशन ड्यूटी में भी रहे।
Viral truth : तो क्या नाक में नींबू डालने से खत्म हो जायेगा कोरोना ! जानिये हकीकत…
कोरोना संक्रमित सपा सांसद आजम खां की हालत नाजुक, आईसीयू में Doctor’s team की निगरानी में
अल्मोड़ा : कई Inspector व SI इधर से उधर, SSP ने जारी की सूची, जानिये अब कौन कहां का सम्भालेगा चार्ज…