देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। जी हां UKSSSC ने कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट को लेकर तारीख की घोषणा कर दी है। जिसके लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से।
UKSSSC द्वारा जारी आदेश के अनुसार रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल परीक्षा) दिनांक 15 मई के स्थान पर 15 जून से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। बाकी 10 जिलों में फिजिकल टेस्ट 15 मई से होंगे। इसको लेकर आदेश जारी किए गए है। चारधाम यात्रा को देखते हुए ये बड़ा बदलाव किया है। अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय प्रातः 7:30 है, व समय पर रिपोर्टिंग आवश्यक है।
आदेश के अनुसार उत्तराखंड में आरक्षी संवर्ग के अन्तर्गत आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरूष) के 785, पीएसी / आईआरबी (पुरुष) के 291, फायरमैन ( पुरुष / महिला) के 445 कुल 1521 पदों हेतु आवेदन करने वाले जनपदवार अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा कराये जाने की तैयारी चल रही है।
मगर इसी बीच चारधाम यात्रा आ गई। जनपद रूद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी जनपदों में वर्ष 2022 तीर्थ यात्रा सीजन (चारधाम यात्रा) शुरू हो चुकी है तथा यात्रा के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। 2 साल के बाद चारधाम यात्रा फिर से शुरू हुई है, और भारी संख्या में चारधामों में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
यही वजह है कि अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा को 1 महीना स्थगित किया गया है। पहले 15 मई को उत्तराखंड में आरक्षी संवर्ग 2022 परीक्षा होनी तय हुई थी मगर अब 3 जिलों में 15 मई के स्थान पर 15 जून से फिजिकल टेस्ट किया जाएगा।
प्रवेश पत्र डाउनलोड डायरेक्ट लिंक : Click Now https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card
जिले में यहां होगी परीक्षा
➡️ यह परीक्षा देहरादून में पुलिस लाइन रेसकोर्स, एसडीआरएफ मुख्यालय जौली ग्रांट देहरादून तथा आईआरबी द्वितीय ईस्ट होप टाउन झाझरा सुद्दोवाला।
➡️ हरिद्वार में भी तीन स्थान पुलिस लाइन रोशनाबाद, 40 वी वाहिनी पीएसी तथा परेड ग्राउंड ATC, BHEL में होंगे।
➡️ उधम सिंह नगर में भी तीन स्थान पुलिस लाइन रुद्रपुर, 46 वी वाहिनी पीएसी तथा 31 वी वाहिनी पीएसी में होगी।
➡️ नैनीताल जिले में 02 स्थानों पर मिनी स्टेडियम नियर बस स्टैंड हल्द्वानी तथा आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव में प्रारंभ होगी। अन्य सभी जिलों में यह एक स्थान पर होगी।
सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण में फोटो युक्त पहचान पत्र, अपना प्रवेश पत्र, दो फोटोग्राफ तथा इस परीक्षण में आयु सीमा व नापजोख में छूट संबंधी जाति प्रमाण पत्र, होमगार्ड सेवा का प्रमाण पत्र तथा पर्वती क्षेत्र से संबंधित प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा तथा उसी के आधार पर उनको आयु सीमा में छूट तथा शारीरिक नापजोख में छूट अनुमान्य होगी।
Hello